दुर्गापूजा को लेकर बैठक में वर्चुअली शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी

दुर्गापूजा को लेकर जिले में तीन जगहों पर हुई वर्चुअल बैठक में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा पूजा कमेटी के लोग वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:06 AM

प्रतिनिधि, हुगली

दुर्गापूजा को लेकर जिले में तीन जगहों पर हुई वर्चुअल बैठक में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा पूजा कमेटी के लोग वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए. जिले में मुख्य बैठक चंदननगर रवींद्र भवन में हुई, जहां जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, जिला सभापति रंजन धारा, चंदननगर के सीपी अमित पी जवालगी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. दुर्गापूजा में 85 हजार का अनुदान और बिजली बिल में 75 प्रतिशत की छूट की घोषणा से पूजा आयोजक बेहद खुश हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गापूजा को लेकर वर्चुअल बैठक की. बैठक में आयोजकों ने वर्चुअली मुख्यमंत्री का भाषण सुना. वहीं, रिसड़ा रवींद्र भवन में रिसड़ा के चैयरमैन विजय सागर मिश्रा उपस्थित थे. कोन्नगर नगर पालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास, श्रीरामपुर के चेयरमैन गिरधारी साहा, वैद्यवाटी के चेयरमैन पिंटू महतो, उत्तरपाड़ा के चेयरमैन दिलीप यादव, जिला पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version