प्रशासनिक अधिकारियों ने सब्जी बाजारों में मारे छापे
अभियान में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तापस विश्वास, जिला परिषद के सचिव मृणाल कांति गुइन सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए
हुगली. आलू की कीमतें लगभग 35-40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी हैं, जिससे लोग परेशान हैं. इसे लेकर जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के निर्देश पर जिले के लगभग सभी बाजारों में हुगली के प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अभियान चलाया. बुधवार सुबह एडीएम अदिति चौधरी के नेतृत्व में सेवड़ाफूली, चंडीतला और बेगमपुर बाजार में अभियान चलाया गया. इस दौरान श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुद्वीप सरकार, वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, सेवड़ाफुली फाड़ी के प्रभारी सुमंत्र नंदी उपस्थित रहे. इधर, एडीएम (एलआर) कुहुक भूषण, एडीएम (जी) अमितेंदु पाल, एडीएम तरुण भट्टाचार्य, एसडीओ चुंचुड़ा स्मिता सान्याल शुक्ला, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास और श्रीरामपुर एसडीओ शंभूद्वीप सरकार सहित अन्य अधिकारियों ने भी सब्जी मंडियों में अभियान चलाया. अभियान में प्रोजेक्ट डायरेक्टर तापस विश्वास, जिला परिषद के सचिव मृणाल कांति गुइन सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है