पोर्टल के माध्यम से करना होगा आवेदन
संवाददाता, कोलकाता
बंगाल के अधिकांश कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगी. लेकिन इस संबंध में ओबीसी प्रमाणपत्र को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को महत्व नहीं दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, एडमिशन प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है. कई कॉलेजों ने एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कक्षाएं शुरू होने के पहले दिन छात्रों की सभी जानकारियों का सत्यापन किया जायेगा. इससे पहले छात्रों को कॉलेज जाने की कोई जरूरत नहीं है. यदि दस्तावेज सही नहीं हैं, तो यह कॉलेज की जिम्मेदारी है कि वह छात्र का प्रवेश रद्द कर उच्च शिक्षा परिषद को सूचित करे. जादवपुर विश्वविद्यालय के कला-विज्ञान विभाग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
इस बार कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया, राज्य की उच्च शिक्षा परिषद की देखरेख में होगी. गुरुवार को प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है. पोर्टल के माध्यम से एक से 25 तक भी आवेदन किये जा सकते हैं. लेकिन कॉलेज की फीस कहां जमा करें, यह सवाल भी अब कई छात्रों के बीच घूम रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है