यूजी में दाखिले के िलए सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर आवेदन सात तक
राज्य में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक प्रवेश केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गये हैं. स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को वेबसाइट banglaruch-chashiksha.wb.gov.in और wbsche.wb.gov.in के माध्यम से केंद्रीकृत प्रवेश टैब पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्र सात जुलाई तक पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं. राज्य शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पोर्टल 7,217 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 16 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 461 कॉलेजों में प्रवेश की सुविधा प्रदान कर रहा है. माना जाता है कि छात्रों को एक यूजर आइडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वे पंजीकरण और आवेदन कर सकेंगे.
कोलकाता.
राज्य में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक प्रवेश केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गये हैं. स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को वेबसाइट banglaruch-chashiksha.wb.gov.in और wbsche.wb.gov.in के माध्यम से केंद्रीकृत प्रवेश टैब पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्र सात जुलाई तक पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं. राज्य शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पोर्टल 7,217 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 16 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 461 कॉलेजों में प्रवेश की सुविधा प्रदान कर रहा है. माना जाता है कि छात्रों को एक यूजर आइडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे वे पंजीकरण और आवेदन कर सकेंगे. विभाग ने छात्रों को पंजीकरण और आवेदन करने में मदद करने के लिए 3,561 बांग्ला सहायता केंद्र (बीएसके) खोले हैं, ताकि उनके पंजीकरण की समस्या मिटायी जा सके. कुछ छात्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीकृत पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ी हो रही है, क्योंकि राज्य के हजारों छात्र इस पर एकसाथ आवेदन कर रहे हैं. पिछले साल तक, प्रत्येक कॉलेज स्वयं ही छात्रों का नामांकन करता था. लेकिन अब नियम बदला है. स्वायत्त और अल्पसंख्यक संस्थान, जो केंद्रीकृत प्रणाली के दायरे से बाहर हैं, उन्होंने मई के पहले सप्ताह से प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्क्रीनिंग लगभग पूरी कर ली है. वे अगले कुछ सप्ताह कक्षाएं शुरू करेंगे.विभाग के एक अधिकारी ने बताया : आवेदन प्रक्रिया सात जुलाई तक चलेगी. हमें उम्मीद है कि गड़बड़ियां जल्द ही सुलझा ली जायेंगी. 19 जून से 3,561 बांग्ला सहायता केंद्रों (बीएसके) का विवरण पोर्टल के साथ टैग किया, ताकि सीट के इच्छुक विद्यार्थी को उनके निकटतम केंद्रों का पता चल सके. हमने उन केंद्रों का जीपीएस पता भी दिया, जहां उम्मीदवार मुफ्त में पंजीकरण करा सकते थे. आवेदकों को 19 जून से पोर्टल पर जाने की अनुमति दी गयी, जिससे कि वे प्रक्रिया से परिचित हो सकें.
इस विषय में आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल मानस काबी ने बताया कि 30 विषयों में से तीन- अंग्रेजी, माइक्रोबायोलॉजी (स्व-वित्तपोषित) और मनोविज्ञान (स्व-वित्तपोषित) को क्रमशः 255, 144 और 138 आवेदन प्राप्त हुए. ये आंकड़े अच्छे हैं. अन्य विषय को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लेडी ब्रेबॉर्न कॉलेज को शाम 4.30 बजे तक 388 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें अंग्रेजी में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, सिस्टम-जनरेटेड मेरिट सूची आठ जुलाई को प्रकाशित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है