सेंट्रलाइज्ड पोर्टल के जरिये कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

राज्य सरकार की ओर से संचालित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एकीकृत (सेंट्रलाइज्ड) प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल को लॉन्च किया.

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 1:56 AM

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पोर्टल किया लॉन्च, 24 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र

संवाददाता, कोलकाता

राज्य सरकार की ओर से संचालित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एकीकृत (सेंट्रलाइज्ड) प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल को लॉन्च किया. इस पोर्टल पर 24 जून से छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पोर्टल को लॉन्च किया. केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त सामान्य डिग्री कॉलेजों, विश्वविद्यालयों (16 विश्वविद्यालय, 461 कॉलेज और कुछ अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों) में 7,217 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विकसित किया गया है. इस वर्ष प्लस टू बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र इस प्रणाली की सहायता से राज्य के कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

पोर्टल लॉन्च करने के मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा: कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया में कुछ अनियमितताएं थीं, जिससे कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सीटें खाली रह गयीं. इसे समाप्त करने के लिए, हमने प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों की मदद करने के लिए केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल शुरू की है. पोर्टल का उद्देश्य छात्रों को एक ही मंच के माध्यम से वांछित कॉलेजों में अपना मनचाहा पाठ्यक्रम चुनने का अवसर प्रदान करना और विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एक ही छात्र द्वारा कई बार प्रवेश लेने से रोकना है, ताकि प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में अधिकतम संख्या में सीटें भरी जा सकें. इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी राज्य भर में पाठ्यक्रमों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की खोज कर सकेंगे. पाठ्यक्रम-वार पात्रता मानदंड, रिक्तियों की संख्या, मेरिट-इंडेक्स गणना के लिए सूत्र, किसी भी कॉलेज या उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा पेश किये जाने वाले वैकल्पिक विषय और सभी प्रासंगिक विवरणों तक पहुंच सकेंगे. प्रवेश के लिए शुल्क का भुगतान भी इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है. प्रवेश लेने वाले छात्र को उच्च संदर्भ में अपग्रेडेशन का मौका मिलेगा, अगर वह विकल्प चुनता है और अगर पात्रता के अनुसार सीटें उपलब्ध हैं. बसु ने पहली बार शिक्षा मंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल (वर्ष 2011-2014) के दौरान एक केंद्रीकृत प्रवेश पोर्टल का विचार प्रस्तावित किया था. वर्ष 2021 में फिर से राज्य के शिक्षा मंत्री बनने के बाद भी इस पहल की घोषणा की गयी लेकिन कुलपतियों के साथ बैठक के बाद इस पहल को रोक दिया गया था क्योंकि तकनीकी मुद्दों के कारण सभी राज्य विश्वविद्यालय पोर्टल को शुरू करने के लिए तैयार नहीं थे. 2023 में, पोर्टल के लॉन्च को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया क्योंकि कॉलेजों ने राज्य सरकार से इसे एक और साल के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था.

दाखिले के लिए छात्र यहां कर सकेंगे आवेदन

banglaruchchashiksha.wb.gov.in और wbsche.wb.gov.in वेबसाइट पर जाकर Centralised Admission tab पर या सीधे wbcap.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई आवेदन फीस नहीं है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोई भी भारतीय छात्र जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, काउंसिल या समकक्ष निकाय से (10 प्लस 2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह अधिकतम 25 स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है. जिसके बाद उसे एक यूजर आइडी और पासवर्ड दिया जायेगा. छात्र एप्लीकेशन विंडो बंद होने तक किसी भी समय वरीयता (जोड़ या संशोधन) संपादित कर सकते हैं. मेरिट सूची संस्थान-वार अथवा पाठ्यक्रम-वार सिस्टम द्वारा तैयार की जायेगी और उसी दिन प्रकाशित की जायेगी.

अभ्यर्थी को केवल एक सीट की पेशकश होगी

पोर्टल की खासियत यह है कि उम्मीदवार को केवल एक सीट की पेशकश की जायेगी, जो उम्मीदवार की सर्वोच्च वरीयता के आधार पर अपग्रेडेशन की गुंजाइश के साथ रिक्तियों और मेरिट स्थिति की उपलब्धता के अधीन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version