नये कानून के खिलाफ अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस
देशभर में एक जुलाई से आपराधिक मामलों के लिए नये कोड, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की शुरूआत हो गयी है. इसपर दुर्गापुर बार एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सोमवार को प्रतिवाद जुलूस निकाला.
दुर्गापुर.
देशभर में एक जुलाई से आपराधिक मामलों के लिए नये कोड, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की शुरूआत हो गयी है. इसपर दुर्गापुर बार एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सोमवार को प्रतिवाद जुलूस निकाला. यह जुलूस सिटी सेंटर महकमा अदालत से शुरू हुआ जो विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. इस दौरान दुर्गापुर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी लगाकर धरना प्रदर्शन किया और कामकाज स्थगित रखा. प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवव्रत साइ, सचिव अनुपम मुखर्जी, दुर्गा दास गांगुली, संजीव कुंडू सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल थे. सचिव अनुपम मुखर्जी, अध्यक्ष देवव्रत साइ ने कहा कि देश भर में एक जुलाई से आपराधिक मामलों को लेकर नया कानून लागू करने के खिलाफ राज्य बार काउंसिल आंदोलन कर रही है. बार काउंसिल के निर्देश पर दुर्गापुर में बार एसोसिएशन की ओर से काला दिवस मनाया गया. नया कानून लागू करने के पहले इस कानून को समझने का समय दिया जाना चाहिए था. इस विषय पर विश्लेषण, चर्चा करने की जरूरत थी. ताकि अधिवक्ताओं को नये कानून को समझने व काम करने में सुविधा मिलती. उनका मानना है कि यह कानून देश के नागरिकों के लिए ठीक नहीं है. कानून लागू करने के पहले चर्चा करनी चाहिए थी. बार एसोसिएशन की ओर से नये कानून के खिलाफ आगे भी आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है