अफगानी घुसपैठिये को पकड़ा
भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से एक अफगानी को पकड़ा
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जलपाईगुड़ी स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से एक अफगानी को पकड़ा, जो अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आया था.
घटना गत शनिवार की है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की छठी बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी अमर इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो अवैध तरीके बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आया था. वह सीमावर्ती गांव तक पहुंचता, इससे पहले ही बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया. आरोपी का नाम दानो खान (58) है, वह अफगानिस्तान के सरौजा का निवासी है. उसके कब्जे से अफगानिस्तान का पासपोर्ट, दो सोने की अंगुठी, तीन घड़ियां व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. आरोपी को कुचलीबारी थाने के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है