13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 साल बाद मतुआ समुदाय के गढ़ में सेंधमारी, तृणमूल ने जीती बागदा सीट

विधनसभा उपचुनाव. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने विस की चारों सीटों पर लहराया जीत का परचम

विधनसभा उपचुनाव. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने विस की चारों सीटों पर लहराया जीत का परचम बनगांव. राज्य में विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने चारों सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें मतुआ समुदाय के गढ़ रहे उत्तर 24 परगना की बागदा सीट भी शामिल है. 2006 और 2011 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 2024 में उपचुाव में बागदा सीट पर तृणमूल ने जीत हासिल की है. बागदा सीट पर तृणमूल ने ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी परिवार की सदस्य व तृणमूल की प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर को उतारा था, जो 1,07,706 वोट हासिल की. भाजपा उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास को 74,251 वोट मिले हैं. तृणमूल ने भाजपा को 33 हजार से अधिक वोटों से हराया. इससे पहले, बागदा सीट पर ठाकुरबाड़ी से कोई प्रत्याशी नहीं हुआ था. बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार विश्वजीत दास ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में वह तृणमूल में शामिल हो गये थे. यहां तक कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा इस सीट पर 20 हजार से अधिक वोट से आगे थी. इस बार उपचुनाव में इस सीट पर तृणमूल ने ठाकुरबाड़ी से ही मतुआ समुदाय की मधुपर्णा ठाकुर को उतारा, जो कि राज्यसभा की सदस्य ममता बाला ठाकुर की बेटी है. वह भाजपा के केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की चचेरी बहन भी हैं. ठाकुरबाड़ी परिवार से ही मधुपर्णा को उतार कर तृणमूल ने मतुआ गढ़ में सेंधमारी करने में सफल रही. भाजपा प्रार्थी के सामने जय बांग्ला के नारे केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मतगणना केंद्र से कुछ दूर पर हमलोगों की गाड़ी थी, जिसे भी पुलिस ने यहां से जबरन हटा दिया. ऐसा धांधली करने के लिए किया गया. चुनाव परिणाम के बाद ही भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार विश्वास के सामने तृणमूल समर्थकों ने जय बांग्ला के नारे लगाये. इस दौरान सुरक्षा बलों ने तृणमूल समर्थकों को हटाया. भाजपा से बागी नेता सत्यजीत खड़े थे निर्दल से बागदा सीट पर बाहरी उम्मीदवार खड़ा करने का आरोप लगाते हुए भाजपा से ही नाराज होकर सत्यजीत मजूमदार चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने निर्दल से चुनाव लड़ा. हालांकि उन्हें महज 1438 वोट ही मिले. वहीं माकपा की ओर से घटक दल फारवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी गौर विश्वास को 8189 वोट मिला. वहीं कांग्रेस ने भी अशोक कुमार हालदार को उतारा था, जिसे 1297 वोट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें