अर्जुन सिंह को हराने के बाद बोले पार्थ भौमिक, खत्म करेंगे गुंडा राज
उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने यहां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को हरा दिया है.
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने यहां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को हरा दिया है. पार्थ ने भारी मतों से जीत हासिल की है. जीत के बाद पार्थ भौमिक ने कहा कि बैरकपुर में विकास होगा और यहां से गुंडा राज खत्म करेंगे. जनता शांति और विकास चाहती है. उन्होंने कहा : धमका कर, डरा कर कोई जीत नहीं सकता. जनता ने वोट देकर अपना फैसला दिया है. यह मां-माटी-मानुष की जीत है. उन्होंने अर्जुन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके अच्छे दोस्त रहे हैं, इसलिए वह सतर्क करना चाहते हैं कि अब गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
इसका उपाय उनके (पार्थ भौमिक) पास है. उन्होंने कहा कि वह पहले पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे. फिर मजदूर भवन में रेड होगा. वहां कई असामाजिक तत्व हैं, जिन्हें निकालना होगा. जीत के बाद तृणमूल समर्थकों ने जश्न मनाया. बैरकपुर में तृणमूल समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनायीं. अबीर-गुलाल से होली भी खेली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है