कितनी दुर्घटनाओं के बाद जागेगी केंद्र सरकार, रेल मंत्री दें इस्तीफा

रेल हादसों को लेकर तृणमूल ने की केंद्र की आलोचना

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 1:09 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने देश में हो रहे रेल हादसों के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा उसके शासनकाल में यह अब सामान्य बात जैसी हो गयी है. पार्टी ने रेल मंत्रालय की कोई जवाबदेही नहीं होने का भी आरोप लगाते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की. बता दें कि झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी और करीब 20 अन्य घायल हो गये. तृणमूल सांसद सुष्मिता देव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह सामान्य बात होती जा रही है. अश्विनी वैष्णव (रेल मंत्री) जी की जवाबदेही शून्य है. भारत सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. केंद्र और कितनी रेल दुर्घटनाओं के बाद नींद से जागेगा. केंद्रीय रेल मंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.” तृणमूल के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा ,‘‘मोदी सरकार और कितने रेल हादसों के बाद नींद से जागेगी? मुंबई-हावड़ा मेल का दुर्घटनाग्रस्त होना, केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा है. लोग तकलीफ झेल रहे हैं, उन्हें मुश्किलों और दुखों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि रेल सुरक्षा के लिए जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने से मोदी सरकार का बचते रहना जारी है. हमारे पास एक अंशकालिक रेल मंत्री है, क्योंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चुनावी राज्यों में चुनाव प्रबंधन की देखभाल में इतने व्यस्त हैं कि वे रेल मंत्रालय के बारे में ज्यादा चिंता नहीं कर पाते. उन्हें अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version