Loading election data...

शादी के बाद पता चला कि पत्नी पहले ट्रांसजेंडर थी

जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि पीड़िता बांग्लादेशी है और अवैध तरीके से भारत में रह रही थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:50 AM

कोलकाता. सर्जरी कराकर एक बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर महिला बनी. फिर भारत के एक व्यवसायी से शादी कर ली. अब उसने अपने पति व उसके दोस्त पर मारपीट एवं यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत प्रगति मैदान थाने में दर्ज करायी गयी है. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि पीड़िता बांग्लादेशी है और अवैध तरीके से भारत में रह रही थी. पुलिस ने मामले में दो शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू की है. साथ ही महिला, उसके पति और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गत शुक्रवार की रात को प्रगति मैदान थाना अंतर्गत ईएम बाइपास से सटे एक होटल से फोन कर वहां हंगामा होने की खबर दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची, तब एक महिला घायल अवस्था में मिली. उसने आरोप लगाया कि उसके पति आदिल शेख और उसके दोस्त टाइगर ने उससे मारपीट की और उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता का पति गुजरात का रहनेवाला है. यहां उसका व्यवसाय है. उसने आरोप लगाया कि शादी से पहले महिला ने यह बात छिपायी कि वह ट्रांसजेंडर थी और सर्जरी करा कर महिला बनी. दो मई को हावड़ा जिले के उलबेड़िया में दोनों की शादी हुई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक सप्ताह से अधिक समय से कोलकाता के होटल में अपने पति और उसके दोस्त के साथ रह रही थी. उसने यह भी बताया कि शादी करने के लिए वह गोवा से कोलकाता आयी थी. जांच में पुलिस को महिला के अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने व यहां रहने की बात पता चली. दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर प्रगति मैदान थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. बाद में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को रविवार को अदालत में पेश किया जायेगा. महिला के खिलाफ गैरकानूनी अतिक्रमण का मामला भी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version