छात्रा की मौत के बाद चेता निगम, मंगाये दो पंप
उत्तर हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत भैरव घटक लेन में जलजमाव के बीच करंट लगने से एमएससी फाइनल इयर की छात्रा पूर्वी दास की मौत के बाद निगम की नींद टूटी है.
रामराजातला में एक पंप हाउस बनाने की योजना
संवाददाता, हावड़ा
उत्तर हावड़ा के मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत भैरव घटक लेन में जलजमाव के बीच करंट लगने से एमएससी फाइनल इयर की छात्रा पूर्वी दास की मौत के बाद निगम की नींद टूटी है. जलजमाव से निबटने में निगम तत्परता दिखा रहा है.
शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य सरकार से अधिक क्षमता वाले दो पंप देने का आवेदन किया गया था. एक पंप (32 हॉर्स पावर) निगम को मिल गया है, जबकि दूसरा पंप (55 हार्स पावर) अगले कुछ दिनों में पहुंच जायेगा. 32 हॉर्स पावर वाले पंप को रामराजातला में लगाया गया है. दूसरे पंप को बेलगछिया इलाके में लगाया जायेगा. इन दोनों पंप से जमे पानी को जल्द निकालना संभव हो पायेगा. साथ ही रामराजातला में एक पंप हाउस भी बनाने की योजना है.
डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि जलजमाव इस शहर की वर्षों पुरानी समस्या है. इस समस्या के निदान के लिए हमलोग हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. छात्रा की मौत के बाद उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी द्वारा इसे निगम की लापरवाही कहे जाने पर डॉ चक्रवर्ती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह विधायक बनने के पहले निगम के एमएमआइसी भी थे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में सीएम द्वारा बनाया गया निगम का यह बोर्ड पूरी कोशिश कर रहा है कि जलजमाव से राहत मिले. पहले जिन इलाकों से पानी निकलने में तीन से चार दिन लगते थे, अब वहां तीन से चार घंटे में पानी निकल जाता है. हालांकि उन्होंने माना कि कुछ जगहों पर पानी निकलने में काफी समय लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है