गंगाजलघाटी के नबग्राम में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय जल कर राख

जिले के गंगाजलघाटी ब्लॉक अंचल के नबग्राम में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय आग में जल कर राख हो गया. यह अस्थायी पार्टी कार्यालय बांस के ढांचे पर प्लाइवुड व कपड़े के सहारे बनाया गया था. घटना के बाद तृणमूल नेताओं की आशंका है कि आग लगी नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में भाजपाइयों ने लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:48 PM

बांकुड़ा.

जिले के गंगाजलघाटी ब्लॉक अंचल के नबग्राम में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय आग में जल कर राख हो गया. यह अस्थायी पार्टी कार्यालय बांस के ढांचे पर प्लाइवुड व कपड़े के सहारे बनाया गया था. घटना के बाद तृणमूल नेताओं की आशंका है कि आग लगी नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में भाजपाइयों ने लगायी है. हालांकि इस आरोप को नकारते हुए भाजपा ने कहा कि यह घटना तृणमूल के अंदर गुटबाजी का नतीजा है. अस्थायी कार्यालय में पार्टी के झंडे, बैनर के साथ फर्नीचर आदि जल कर खाक हो गये हैं. शनिवार सुबह जले हुए कार्यालय को देख कर इलाके में तनाव फैल गया. स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता वहां जुट गये और जल्द दोषियों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलाने की मांग करने लगे. तृणमूल नेताओं का आरोप है कि आम चुनाव में इलाके के कुछ बूथों पर बढ़त मिलने के बाद कुछ भाजपाइयों ने साजिशन तृणमूल पार्टी ऑफिस में आग लगा दी. इस आरोप को भाजपा नेता राजू तिवारी ने सिरे से नकार दिया. कहा कि यह घटना, तृणमूल में अंतर्कलह और कटमनी के आपसी बंटवारे को लेकर उपजे विवाद का प्रतिफल है. इस घटना से भाजपा का लेना-देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version