28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के प्रदर्शन के बाद आरजी कर में हमला, भारी तोड़फोड़

आरजी कर में महिलाओं के प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों से अलग लाठी डंडे से लैस 30-35 अज्ञात लोगोंं के एक समूह ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में घुस कर जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी.

आधी रात के बाद उपद्रवियों का भारी तांडव

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में पिछले सप्ताह एक जूनियर महिला चिकित्सक की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की वारदात से नाराज राज्यभर में लाखों महिलाओं ने बुधवार की आधी रात जबरदस्त तरीके से अभूतपूर्व प्रदर्शन किया. जगह-जगह स्वतःस्फूर्त तरीके से हजारों-हजार की तादाद में महिलाएं घरों से निकलीं और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाते हुए घटना के खिलाफ रोष प्रकट करने लगीं. इसी बीच, प्रदर्शनकारियों से अलग लाठी डंडे से लैस 30-35 अज्ञात लोगोंं के एक समूह ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में घुस कर जबरदस्त तोड़फोड़ कर दी. यहां तक कि वहां पहले से बने महिला प्रदर्शनकारियों के मंच को भी तोड़ डाला.

ऊपरोक्त अज्ञात उपद्रवियों ने प्रदर्शनकािरयों के मंच को तोड़ने के बाद इमरजेंसी में भी तोड़फोड़ की. अस्पताल परिसर में चेयर-टेबल को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. मरीजों के लिए लगे बेड भी तोड़ डाले गये. इन अज्ञात उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी इन उपद्रवियों ने पलट दिया. एक नहीं, बल्कि कई गाड़ियों को. स्कूटर व अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंचायी. खास यह रहा कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह तांडव चला. घटनास्थल पर रैफ की भी तैनाती थी, पर किसी ने इन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. और तो और, उपद्रवियों ने मीडियाकर्मियों को भी नहीं बख्शा. इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों पर भी इन लोगों ने हमले बोल दिये. कुछ के कैमरे तोड़ डाले.

पुलिसकर्मी घायल ः ऊपरोक्त घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी दी गयी. पुलिस ने बताया कि एक जवान उपद्रवियों के निशाने पर आ गया. उनकी तरफ से हुए हमले में उसका सिर फट गया. उल्लेखनीय है कि हालात को देखते हुए पुलिस ने वहां टाला, काशीपुर, श्यामपुकुर व चितपुर थाने से जवानों को घटनास्थल पर बुला लिया था.

छह लोग हिरासत में ः आरजी कर में महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों के हमले को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल से छह लोगों को हिरासत में लिया. इन्हें टाला पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

चले आंसू गैस के गोले भी ः आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के पास महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों के एक समूह द्वारा किये गये अचानक हमले को देखते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के तीन गोले भी दागे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें