सीएम के खिलाफ एफआइआर करने कोतवाली थाने पहुंचीं अग्निमित्रा पाल
रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल कोतवाली थाने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने गयी थीं.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 1:07 AM
* कोतवाली थाना के गेट में ताला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
खड़गपुर.
रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल कोतवाली थाने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने गयी थीं. इस दौरान पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने और रिसीव काॅपी देने से इंकार किया, जिसके बाद अग्निमित्रा पाल पुलिस से उलझ गयीं. पुलिस को उनकी ड्यूटी और कर्तव्य के बारे में समझा. उसके बाद वे कोतवाली थाना के गेट पर थाना जड़ दिया और भाजपाकर्मियों के साथ विरोध प्रदर्शन करने लगीं, जिससे इलाके में परिस्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गयी, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे और परिस्थितियों को सामान्य किया और अर्जी भी, लेकिन पुलिस की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुआ या नहीं.