एसी खराब होने से घंटों परेशान रहे विमान यात्री

रनवे पर विमान टेकऑफ को तैयार था, लेकिन अचानक पायलट को ध्यान आया कि विमान की एयर कंडीशनर (एसी) काम नहीं कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:44 PM

कोलकाता.रनवे पर विमान टेकऑफ को तैयार था, लेकिन अचानक पायलट को ध्यान आया कि विमान की एयर कंडीशनर (एसी) काम नहीं कर रही है. लिहाजा उसने विमान की उडान स्थगित कर इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी. हालात यह हो गयी कि निर्धारित समय पर विमान उड़ान नहीं भर सका. यात्री विमान में बैठकर एसी ठीक होने का इंतजार करते रहे. घटना गुरुवार की है. यात्री इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करने लगे. जानकारी के अनुसार स्पाईज जेट के विमान को गुरुवार सुबह 11.40 बजे कोलकाता से असम के तेजपुर रवाना होना था. सब कुछ ठीक था. विमान में चार केबिन क्रू के अलावा एक बच्चा और 82 यात्री सवार थे. लेकिन एसी काम नहीं कर रही थी, जबकि विमान रनवे संख्या 24 पर टेक ऑफ के लिए पहुंच गया था. लेकिन विमान के उड़ान नहीं भरने के कारण यात्री 11.40 बजे से दोपहर 12.20 तक विमान के दमघोंटू माहौल में बैठे रहे. बाद में यात्रियों को बताया गया कि अपराह्न तीन बजे विमान रवाना होगा. लेकिन जब यह समय भी पार कर गया, तो यात्री काउंटर पर जाकर विरोध करने लगे. तब भी एसी ठीक नहीं हुई. बाद में किसी तरह दूसरे विमानों से यात्रियों को रवाना किया गया.

कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिग

कोलकाता. एक यात्री के विमान में बेहोश हो जाने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग करायी गयी. यात्री का नाम अरब शेक आमिन गुलाम मोहम्मद (76) बताया गया है. वह एयर अरबियन की फ्लाइट संख्या 821 से शारजहां से बैंकाक जा रहा था. तभी कोलकाता जोन में उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी और बीमार यात्री का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे अस्पाताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version