एयरपोर्ट : होटल से अंडमान के व्यवसायी का शव बरामद
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटे एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला.
कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सटे एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला. यह घटना सोमवार रात की है. मृतक की पहचान अंडमान-निकोबार निवासी एवं व्यवसायी आर श्रीनिवास राव (40) के रूप में हुई है. वह बिजनेस के सिलसिले में 13 जुलाई को कोलकाता आया था. यहां एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में ठहरा था. उसने 15 जुलाई तक कमरा बुक किया था. उस दिन चेकआउट का समय होने के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल कर्मचारी उसके रूम के पास गये. बेल बजायी, दरवाजा पीटा पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद एयरपोर्ट थाने को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर व्यवसायी का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि व्यवसायी ने आत्महत्या की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है