पुरुलिया. भैंसा पर सवार होकर और हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया तथा निर्दलीय उम्मीदवार अजीत प्रसाद महतो. शुक्रवार को पुरुलिया शहर के चर्च मैदान से एक भव्य रैली के माध्यम से हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे अजीत प्रसाद महतो. इस दिन उनके इस नामांकन पत्र दाखिल करने की रैली में पूरा काफिला पीला छाता एवं पीला गमछा व झंडे से भर गया. कभी भैंसा को साथ लेकर तो कभी भेड़ को साथ लेकर तो कभी मुर्गा को साथ लेकर और अंत में भैंस पर सवार होकर हाथ में संविधान की पुस्तक लेकर नामांकन करने पहुंचे अजीत प्रसाद. उनके इस नायाब नामांकन दाखिल करने के तरीके को देखकर सभी ने काफी मजा लिया. अजीत प्रसाद के इस रैली में मानभुन के लोक संस्कृत लोकगीत गाते हुए कलाकार देखे गये. छउ नृत्य करते हुए कलाकार देखे गये. टुसू भादू जैसे गीतों पर थिरकते हुए कलाकार भी देखे गये. अजीत प्रसाद ने दावा किया यह सभी लोग कुड़मी जाति के ही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है