संशोधनागार विभाग का अतिरिक्त प्रभार चंद्रनाथ सिन्हा को दिया गया
वन विभाग के एक अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता अखिल गिरि को राज्य के संशोधनागार विभाग के मंत्री पद से हटा दिया गया था. अब राज्य सरकार की ओर से संशोधनागार विभाग का दायित्व राज्य के सूक्ष्म, लघु व कपड़ा उद्योग विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को सौंप दिया गया है.
कोलकाता.
वन विभाग के एक अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता अखिल गिरि को राज्य के संशोधनागार विभाग के मंत्री पद से हटा दिया गया था. अब राज्य सरकार की ओर से संशोधनागार विभाग का दायित्व राज्य के सूक्ष्म, लघु व कपड़ा उद्योग विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा को सौंप दिया गया है. सूक्ष्म, लघु व कपड़ा उद्योग विभाग के साथ-साथ श्री सिन्हा अब संशोधनागार विभाग का कार्यभार भी संभालेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में अखिल गिरि ने पूर्व मेदिनीपुर के ताजपुर में वन विभाग की एक महिला अधिकारी को धमकी दी थी. इसके बाद पूरे राज्य भर में अखिल गिरि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. विपक्ष से लेकर सत्तारूढ़ पार्टी का एक धड़ा भी अखिल गिरि के खिलाफ हो गया था.इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आखिरकार अखिल गिरि को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. हालांकि, अखिल गिरि ने विधानसभा में इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि उन्हें मंत्री पद छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है