सभा में शामिल होने कोलकाता आ रहे अखिलेश भी

तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की रैली में हिस्सा लेने के लिए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को भी आमंत्रित किया है. उनके आमंत्रण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 जुलाई की सुबह 11 बजे कोलकाता आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:36 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की रैली में हिस्सा लेने के लिए पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को भी आमंत्रित किया है. उनके आमंत्रण पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 21 जुलाई की सुबह 11 बजे कोलकाता आ रहे हैं. यह जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव हबीबुर्र रहमान खान ने दी. उन्होंने बताया कि वे लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, समाजवादी युव जन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, प्रदेश अध्यक्ष मानस भट्टाचार्य, प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम, गौतम प्रसाद, वसीम खान, अफरोज अंसारी, सीता राम यादव के अलावा सपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. ये लोग शहीद दिवस की रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सभास्थल तक जायेंगे. सभा के समापन के बाद पश्चिम बंगाल में पार्टी के आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version