गमछा गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा आरोपियों के पास से चार लाख के जेवर भी हुए बरामद

गमछे की मदद से घर के मेनगेट का ताला तोड़ मात्र 15 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गमछा गैंग के तीन सदस्यों को टॉलीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:17 PM

कोलकाता.

गमछे की मदद से घर के मेनगेट का ताला तोड़ मात्र 15 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गमछा गैंग के तीन सदस्यों को टॉलीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चार लाख रुपये के गहने भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के नाम रवींद्र, भोगला और सलीम बताये जा रहे हैं. तीनों दक्षिण 24 परगना जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार, टॉलीगंज निवासी एक बुजुर्ग दंपती ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. पति-पत्नी दो मंजिला मकान में रहते हैं. वृद्ध सुबह काम पर निकल जाते हैं. उनकी पत्नी दोपहर करीब 12.30 बजे दवा खरीदने बाहर गयी थी. इसी दौरान मिस्त्री के वेश पहुंचे तीनों आरोपियों ने गमछे की मदद से घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और चार लाख के जेवर चोरी कर फरार हो गये. उधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version