14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ऑफिस के झंडों को स्कूल में जलाने का आरोप, फैला तनाव

चित्तरंजन थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर फतेहपुर बाजार इलाके स्थित भाजपा कार्यालय में लगे सारे झंडों को गुरुवार रात को किसी ने खोल कर आग लगा दी

थाना से 50 मीटर दूर है भाजपा कार्यालय, सारे झंडों को स्कूल परिसर में ले जाकर जलाने का आरोप उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग पर स्थानीय भाजपा नेता पहुंचे थाने, दी लिखित शिकायत

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

चित्तरंजन थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर फतेहपुर बाजार इलाके स्थित भाजपा कार्यालय में लगे सारे झंडों को गुरुवार रात को किसी ने खोल कर आग लगा दी. सुबह जब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जब कार्यालय पहुंचे तो देखा कि सारे झंडे गायब हैं. छानबीन करने पर पता चला कि कार्यालय के समक्ष स्थित कस्तूरबा गांधी हिंदी निम्न बुनियादी विद्यालय परिसर में दीवार के एक कोने में सारे झंडों को रख कर जला दिया गया है. जले हुए झंडों में कुछ के अधजले टुकड़ों को देख कर पता चला कि ये सारे भाजपा के झंडे थे. इसके बाद से इलाके में भाजपा के नेता कार्यकर्ता जुटे. सभी ने जाकर पुलिस से इसकी शिकायत की. स्थानीय भाजपा नेता अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से इस विषय लर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है. शाम को इस मुद्दे को लेकर भाजपा बाराबनी विधानसभा मंडल पांच के अध्यक्ष शंकर तिवारी, मंडल चार के अध्यक्ष मंटू गांगुली, महिला मोर्चा मंडल पांच की अध्यक्ष सुमिता बाउरी, एससी-एसटी मोर्चा मंडल पांच के अध्यक्ष रवींद्र बाल्मीकि के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता चित्तरंजन थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. श्री सिंह ने बताया कि पुलिस को अल्टीमेटम दिया गया है, रविवार तक उपद्रवियों को चिन्हित करके नहीं पकड़ा गया तो इलाके में आंदोलन शुरू होगा.

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों का बैनर फाड़ने, झंडा उखाड़कर फेंकने को लेकर अक्सर माहौल तनावपूर्ण बन जाता है. किसी पार्टी का झंडा उसके कार्यालय से खोलकर उसे जला देने का अनोखा कार्य चित्तरंजन में हुआ है. सबसे हैरानी की बात है कि भाजपा का यह कार्यालय थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर फतेहपुर बाजार में स्थित दुकानों के बीच में है. एक स्टॉल में भी भाजपा का कार्यालय बनाया गया है. भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि झंडा जलाने जैसी गिरी हुई हरकत कौन कर सकता है. जिसने भी यह कार्य किया है, वह इलाके में शांतिपूर्ण माहौल को नष्ट करना चाहता है. सुबह में पुलिस को इस विषय मे अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई. पुलिस को कहा गया है कि कार्यालय के पास पोल पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. जिसमें झंडा खोलने की घटना कैद होगी. जिसका नियंत्रण आरपीएफ के पास है. सीसीटीवी का फुटेज निकाले और देखे की किसने इसतरह की हरकत की है और उसे गिरफ्तार करे. रविवार तक कोई परिणाम नहीं मिला तो सोमवार से आंदोलन शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें