तालाब को भर कर भवन निर्माण करने का आरोप

राज्य सरकार की ओर से तालाबों के पाटने पर पाबंदी लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:14 AM

बैरकपुर. राज्य सरकार की ओर से तालाबों के पाटने पर पाबंदी लगा दी गयी है. इसके बावजूद आये दिन तालाबों को भर कर अवैध निर्माण की खबरें सामने आती रहती हैं. इसी बीच उत्तर दमदम नगरपालिका के वार्ड 28 के पूर्वी अलीपुर जंक्शन पर एक तालाब है, जिसे पाट कर अवैध निर्माण कार्य करने का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासियों का दावा है कि स्थानीय पार्षद कल्याण कर को इसकी जानकारी दी. उन्होंने काम रोकने का आदेश दिया. लेकिन आरोप है कि रोक लगाने के बाद भी दूसरे वार्ड के पार्षद के करीबी उनके निर्देश की अवहेलना कर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं. स्थानीय निवासियों ने पूरी घटना को लेकर उत्तर दमदम नगरपालिका के चेयरमैन विधान विश्वास को एक ज्ञापन भी सौंपा.

लेकिन अभी भी निर्माण कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version