बर्दवान विश्वविद्यालय से जुड़ी आर्थिक अनियमितता के मामले में उच्च न्यायालय ने इडी से मांगी रिपोर्ट

बर्दवान विश्वविद्यालय से जुड़ी आर्थिक अनियमितता के मामले को लेकर अब कलकत्ता हाइकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) से रिपोर्ट तलब किया है. गुरुवार को न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने इडी को ऐसा निर्देश दिया है. बर्दवान विश्वविद्यालय में करीब 22 लाख रुपये का भ्रष्टाचार होने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:11 PM

कोलकाता.

बर्दवान विश्वविद्यालय से जुड़ी आर्थिक अनियमितता के मामले को लेकर अब कलकत्ता हाइकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (इडी) से रिपोर्ट तलब किया है. गुरुवार को न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने इडी को ऐसा निर्देश दिया है. बर्दवान विश्वविद्यालय में करीब 22 लाख रुपये का भ्रष्टाचार होने का आरोप है. उक्त विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार ने यह आरोप लगाते हुए मामला दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त विश्वविद्यालय के मौजूदा रजिस्ट्रार और वित्तीय अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इडी के समक्ष भी उक्त मामले से जुड़ीं शिकायतें मिली हैं. इसी बाबत कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश सिन्हा ने केंद्रीय जांच एजेंसी से उक्त मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. आर्थिक अनियमितता से जुड़े इस मामले की जांच राज्य पुलिस की सीआइडी कर रही है. गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सीआइडी की ओर से बताया गया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ नकद भी बरामद की गयी है. इसके बाद ही न्यायाधीश सिन्हा ने सीआइडी को निर्देश दिया कि वह अपनी जांच जल्द पूरी करे. यदि जरूरत हो, तो वे इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग्स की मदद भी ले सकते हैं. न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई के दौरान जांच की मौजूदा रिपोर्ट भी सीआइडी को पेश करने को कहा है. उक्त मामले में दो राष्ट्रीयकृत बैंक भी जांच के दायरे में हैं. आरोप लगे हैं कि कथित भ्रष्टाचार की राशि उन बैंकों में रखा गया था. अदालत ने अगली सुनवाई में उन दोनों बैंकों को भी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version