बैरकपुर. दमदम लोकसभा क्षेत्र के कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड 35 पूर्वी बेलघरिया के जतिन दास नगर इलाके के दमदम लोकसभा से तृणमूल प्रत्याशी सौगत राय के समर्थन में लगाये गये बैनर को विकृत कर दिया गया. घटना का आरोप भाजपा व माकपा कार्यकर्ताओं पर लगा है. पोस्टर पर सौगत राय की तस्वीर पर क्रॉस लगाया गया है और नीचे लिखा है कि सांसद पांच साल से इलाके में नजर नहीं आये हैं, दोबारा ऐसा सांसद नहीं चाहिये.तृणमूल ने बेलघरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है. भाजपा व माकपा नेताओं ने इसमें अपने कार्यकर्ताओं का हाथ होने से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है