तृणमूल नेता के खेत को नष्ट करने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस नेता के खेत को नष्ट करने का आरोप भाजपा पर लगा गया है.
हुगली. तृणमूल कांग्रेस नेता के खेत को नष्ट करने का आरोप भाजपा पर लगा गया है. हालांकि भाजपा ने इससे इनकार किया है. जानकारी के अनुसार पोलबा-दादपुर ब्लॉक की साटिथान ग्राम पंचायत के आमरा गांव की तृणमूल नेता दीपा बाउल दास पोलबा-दादपुर पंचायत समिति की सदस्य भी हैं. उनका आरोप है कि तृणमूल से जुड़ी होने के कारण उनके एक बीघा खीरा के खेत को दवा डालकर भाजपाइयों ने नष्ट कर दिया है. मंगलवार सुबह उन्होंने देखा कि सभी खीरे नष्ट हो गये हैं. ऐसे में उन्हें काफी नुकसान हुआ. कुछ ही दिनों में हुगली लोकसभा सीट के लिए चुनाव होने वाला है.
हालांकि भाजपा ने इस आरोप से इनकार किया है. भाजपा हुगली के जिला संगठन सचिव सुरेश साव ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस के गुटों की लड़ाई है. साटिथान पंचायत में तृणमूल के सदस्यों ने आवास योजना के पैसे अपने खाते में ले लिये हैं. अब वे इसे संभाल नहीं पा रहे हैं, इसलिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है