तृणमूल नेता के खिलाफ कोऑपरेटिव की जमीन को अवैध रूप से लीज देने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के नेता ने दर्ज करायी शिकायत, कहा- ये आरोप बेबुनियाद

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:52 AM

पुरुलिया. तृणमूल नेता हजारी बाउरी के खिलाफ कोऑपरेटिव की जमीन को अवैध रूप से व्यापारी को लीज देने के आरोप लगाते हुए शहर के कई हिस्सों में पोस्टर चिपकाये गये. रविवार सुबह रघुनाथपुर शहर के कई हिस्सों में इस तरह के पोस्ट पाये गये. इनपर लिखा था कि गरीब मेहनती लोग फुटपाथ पर दुकान चलाते हैं जिसे अवैध बोला जा रहा है जबकि हजारी बावड़ी रघुनाथपुर थाना कोऑपरेटिव सचिव रहने के दौरान कई भ्रष्टाचार किया गया है.

कोऑपरेटिव की जमीन को मोटी रकम में अवैध रूप से व्यापारी को लीज दे दिया गया है. प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी चुप है. किस तरह से सरकारी जमीन 99 वर्ष के लिए लीज दी गयी है इसे लेकर भी इस पोस्टर में सवाल उठाये गये हैं. पोस्ट के अंत में रघुनाथपुर के“खेटे खावा’ गरीब लोगों की कमेटी लिखा हुआ है. इस तरह के पोस्टर सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों में पाये जाने से राजनीतिक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. उल्लेखनीय है कि रघुनाथपुर शहर के बीचो-बीच लगभग एक एकड़ 10 डिसमिल जमीन रघुनाथपुर थाना कोऑपरेटिव के नाम पर है. जिस पर कोऑपरेटिव द्वारा वर्षों पहले कुछ दुकानें बनायी गयी थीं जिन्हें किराए पर दिया गया है. जबकि शहर के बीचो-बीच महत्वपूर्ण स्थान पर इतनी बड़ी जमीन के एक हिस्से को अवैध रूप से व्यापारी को 99 वर्ष के लिए लीज पर देने का आरोप लगाया गया है.

सूत्रों के अनुसार एक व्यापारी को संस्था द्वारा 88 डिसमिल जमीन व्यापार के लिए लीज पर दी गयी है. जिस पर निर्माण कार्य भी आरंभ हो चुका है.

मेरे खिलाफ षड्यंत्र

बाउरी इस विषय में तृणमूल जिला महासचिव तथा इस कोऑपरेटिव संस्था के सचिव हजारी बाउरी ने कहा कि यह एक षड्यंत्र है क्योंकि पोस्ट के नीचे लिखने वाले के नाम के स्थान पर एक कमेटी का नाम दिया गया जिसका यहां कोई अस्तित्व नहीं है. जितनी भी बातें इन पोस्टरों पर लिखी हुई हैं यह पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन को इन पोस्टरों की जांच करने के लिए लिखित शिकायत की है ताकि जिन लोगों ने ये पोस्टर चिपकाये हैं उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version