बुनियादी सुविधाओं के अभाव का आरोप
आरोप था कि पार्षद इलाके में विकास कार्य की अनदेखी कर रहे है.
बर्नपुर. वार्ड संख्या 57 के बलतोड़िया ग्राम के लोगों ने इलाके में सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और ड्रेनेज की मांग को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. स्थानीय नागरिकों ने पार्षद समित माजी के वहां आने की मांग की. जैसे ही पार्षद सुमित माजी वहां पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि पार्षद इलाके में विकास कार्य की अनदेखी कर रहे है. लोगों ने कहा कि पार्षद कहते है कि तृणमूल को वोट नहीं दिया है इसलिए उनके इलाके में विकास का कार्य नहीं किया जायेगा. पाइप लाइन बिछा दी गयी है लेकिन पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. पार्षद समित माजी ने कहा कि मेयर को इलाके में विकास कार्यों की सूची के साथ पत्र लिखा गया था. लेकिन निगम प्रशासन के पास फंड की कमी के कारण कार्य नहीं हो पाया. निविदा जारी होते ही विकास कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को मेयर से मिलने के लिए वक्त मुकर्रर किया गया है. इलाके के कुछ लोगों को साथ लेकर वह मेयर से मिलने जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है