पुरुलिया : चिकित्सा में लापरवाही का आरोप, प्रदर्शन
चिकित्सा में लापरवाही के कारण मरीज की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि, पुरुलिया
चिकित्सा में लापरवाही के कारण मरीज की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. रविवार जिले के रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यह घटना हुई. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रविवार सुबह नहाने के बाद अपने साइकिल लेकर घर लौटते समय रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बराकर पुरुलिया सड़क के रजिस्ट्री ऑफिस के सामने एक चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर में रघुनाथपुर शहर के एक नंबर वार्ड के रहने वाला रिकी कर्मकार( 17) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया. प्रदर्शनकारियों ने बताया रिकी की हालत काफी गंभीर थी. उन्होंने बार-बार अस्पताल में कार्यरत सभी से उसकी चिकित्सा करने का अनुरोध किया.
डेढ़ घंटे बाद डॉक्टर रिकी को देखने पहुंचा और उसने बताया कि रिकी की मौत हो गयी है. डेढ़ घंटे से रिकी छटपटा रहा था लेकिन डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंचे. जल्दी अगर रिकी का इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही रिकी की मौत हुई है. इसलिए वे डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और प्रदर्शनकार्यों को समझाया. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घातक चार पहिया वाहन को झारखंड के सिल्ली से बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है