शव के लिए उपयोग में लायी गयी सामग्री को फिर से बेचने का आरोप
निगम के मेयर से की लिखित शिकायत
निगम के मेयर से की लिखित शिकायत
कोलकाता.
महानगर के निमतला श्मशान घाट में शव के लिए इस्तेमाल में लाये गये सामान को एकत्रित कर फिर से बेचा जा रहा है. ऐसे में इस सामाजिक अपराध की ओर ध्यान खिंचने के लिए मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम को पत्र लिखा है. अशोक झा ने बताया कि यह एक सामाजिक अपराध है. उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त कार्य में जुटे लोग श्मशान घाट में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मिल कर यह काम कर रहे हैं. श्री झा ने कहा कि पूर्व में मृतकों के उपयोग में लाये गये सामान को नष्ट करने की जिम्मेवारी निगम द्वारा तैनात कर्मचारियों के जिम्मे था. लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण यह प्रावधान बंद हो गया. श्री झा ने बताया कि, मृतकों के उपयोग में आयी चौकी, वस्त्र व अन्य वस्तुओं को एकत्रित कर पुनः बेच दिया जाता है. उन्होंने आगाह किया कि इस जघन्य अपराध पर अगर तत्काल अंकुश नहीं लगाया गया, तो इन कुरीतियों के विरुद्ध जनमत संग्रह कर अनशन करेंगे. उधर, इस मामले में वार्ड 23 से भाजपा पार्षद विजय ओझा से बात की गयी. विजय ओझा ने कहा कि पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण वह अक्सर निमतला श्मशान घाट जाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि शव के इस्तेमाल में आने वाली सामग्री को श्मशान घाट के एक कोने में रखा जाता है. वहीं, निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के सफाईकर्मी नियमित उक्त सामग्री को उठा कर ले जाते हैं. श्री ओझा ने कहा कि वैसे शव के लिए इस्तेमाल हुई चादर को श्मशान घाट के डोम रख लेते हैं. इसके बाद वे इसका क्या करते हैं, ये वे ही जानें. पर निगम की ओर से लगातार श्मशान घाट की सफाई की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है