22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूजीसी-नेट का मामला घाेटालों की शृंखला में नया घोटाला : ब्रात्य बसु

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को कहा कि यूजीसी-नेट को रद्द करने का केंद्र का फैसला इस बात का संकेत है कि यह ऐसी घटनाओं की शृंखला में एक और घोटाला है. ब्रात्य बसु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में कथित अनियमितताओं का विवाद उच्चतम न्यायालय तक पहुंचने के बीच केंद्र सरकार ने 19 जून को यूजीसी-नेट रद्द करने का आदेश दिया, क्योंकि सरकार को इस बात की जानकारी मिली थी कि परीक्षा में धांधली की गयी है.

कोलकाता.

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को कहा कि यूजीसी-नेट को रद्द करने का केंद्र का फैसला इस बात का संकेत है कि यह ऐसी घटनाओं की शृंखला में एक और घोटाला है. ब्रात्य बसु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में कथित अनियमितताओं का विवाद उच्चतम न्यायालय तक पहुंचने के बीच केंद्र सरकार ने 19 जून को यूजीसी-नेट रद्द करने का आदेश दिया, क्योंकि सरकार को इस बात की जानकारी मिली थी कि परीक्षा में धांधली की गयी है.

साथ ही मामले को जांच के लिए सीबीआइ को सौंप दिया गया है.

उन्होंने लिखा : घोटालों की शृंखला में नया घोटाला बाजार में आया! परीक्षा की शुचिता से समझौता करने के कारण यूजीसी-नेट को रद्द किया गया. यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने से संबंधित परीक्षा है.

इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कि क्या केंद्रीय एजेंसी मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) को पकड़ सकती है, उन्होंने पोस्ट किया : सीबीआइ जांच के आदेश दिये गये हैं! सवाल यह है कि क्या वे ‘हेड”” (मुख्य व्यक्ति) को पकड़ सकते हैं. ब्रात्य बसु ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किसे ””हेड”” कह रहे थे.

इससे पहले, उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में अनियमितताओं की जांच करने का आग्रह किया था और सवाल किया था कि क्या इस मामले में भी केंद्र का रवैया वैसा ही होगा, जैसा पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती में कथित घोटाले की जांच को लेकर था. पिछले सप्ताह उन्होंने संवाददाताओं से कहा था : हम दोनों मामलों में न्याय और पारदर्शिता की मांग करते हैं.

इस बीच, जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने रद्द की गयी यूजीसी-नेट परीक्षा के लिए नयी तिथि की मांग की. शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने को जायज ठहराते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से प्राप्त जानकारियों का हवाला दिया, जिसमें परीक्षा की शुचिता के साथ संभावित समझौते की बात कही गयी थी. पिछली पद्धतियों से इतर इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 18 जून को पारंपरिक प्रारूप में (कागज और कलम के साथ) आयोजित की गयी, जिसके लिए रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें