बशीरहाट. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का एक लेटरहेड वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर सीमा पर गोमांस की तस्करी में मदद देने का आरोप तृणमूल की ओर से लगाया गया है. हालांकि प्रभात खबर इस लेटरहेड की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. उत्तर 24 परगना की जिला परिषद के सभाधिपति नारायण गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि भाजपा द्वारा सीमा क्षेत्र में यह काम लंबे समय से चल रहा है. मांस के साथ-साथ गायों की बांग्लादेश में तस्करी की जा रही है. हमारी मांग है कि इस मामले की विभागीय जांच करायी जाये और दोषियों को सजा दी जाये. इधर, शांतनु ठाकुर ने आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह गलत प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा : बागदा विधानसभा के उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. यह किसकी साजिश है जल्द ही सामने आयेगा. उन्होंने दावा किया है कि बीएसएफ में सभी लोग गलत नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग व्यक्तिगत स्वार्थ से ऐसा कर रहे हैं. बीएसएफ की 85वीं बटालियन को उद्देश्य कर तीन किलोग्राम गोमांस ले जाने के लिए मंजूरी पत्र लिखा गया है. ऐसा एक लेटरहेड वायरल हुआ है. इधर, आरोपी जियारुल गाजी ने बताया कि वह गाय का मांस खाने के लिए लाता है और सीमांत इलाके से पास कराने की मंजूरी के लिए लेटरहेड लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है