Loading election data...

नैहाटी : भाजपा महिला मोर्चा के सदस्य के घर में तोड़फोड़ का आरोप

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के नैहाटी में भाजपा कार्यकर्ता के घर तोड़फोड़ करने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:08 AM

बैरकपुर. मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के नैहाटी में भाजपा कार्यकर्ता के घर तोड़फोड़ करने का आरोप है. यह घटना नैहाटी के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत बलाई पार्क मंडलपाड़ा इलाके की है. आरोप है कि यहां नैहाटी महिला मोर्चा की जीएस अनिंदिता सरकार के घर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा हमला कर तोड़फोड़ की गयी. आरोप है कि घर के लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. घटना की सूचना पाकर गुरुवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह पीड़ित अनिंदिता के घर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाली हिंदू राज्य में नहीं रह पायेंगे. वहीं, नैहाटी शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सनत दे ने कहा कि इस घटना से तृणमूल कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. जहां घटना हुई, वहां तुरंत पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version