24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : राज्यपाल के खिलाफ आरोपों की गहन जांच हो : मीसा भारती

राजद सांसद मीसा भारती ने शनिवार को बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की गहन जांच की मांग की. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा ने भाजपा में प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से आने वाले कई लोगों के होने के बावजूद, राजनीति में परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सत्तारूढ़ दल की आलोचना की.

कोलकाता.

राजद सांसद मीसा भारती ने शनिवार को बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की गहन जांच की मांग की. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा ने भाजपा में प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों से आने वाले कई लोगों के होने के बावजूद, राजनीति में परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सत्तारूढ़ दल की आलोचना की. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहीं राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के खिलाफ आरोप चिंता का विषय है. मामले में गहन जांच और उचित कार्रवाई होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल राजभवन के एक संविदा कर्मचारी ने बोस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. राजभवन ने आरोपों को नाटकीय कहानी बताया है. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया है. भारती ने यह भी कहा : ऐसा लगता है कि भाजपा के साथ के लोग सभी गलत कामों से बच सकते हैं. ‘परिवारवाद’ के आरोप को देखें, जो वे हम पर थोपते रहते हैं, वे खुद को क्यों नहीं देखते. बहुत सारे लोग जिनके राजनीतिक कद का श्रेय उनके परिवारों को जाता है, को भाजपा द्वारा संरक्षण दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें