जादवपुर : प्रचार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू भी हो गया है.
कोलकाता. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू भी हो गया है. इस बीच, जादवपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायनी घोष व माकपा के उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रचार को लेकर दोनों दलों के उम्मीदवार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इलाके उम्मीदवारों के पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स वगैरह से पाट दिये गये हैं. इस बीच, कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 100 के नाकतला में प्रचार सामग्री फाड़ कर फेंकने की घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया. सीसीटीवी में देखा जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. माकपा का आरोप है कि इस घटना के पीछे राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हाथ है. इसके खिलाफ सृजन के समर्थकों ने जुलूस निकाला और अपने क्षेत्र के मतदाताओं को वीडियो संदेश में इस घटना के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि कौन लोग यह कर रहे हैं, यह साफ है. वे लोग हार के डर से कांप रहे हैं, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जादवपुर की जनता फिर से लाल झंडे के नीचे लामबंद हो रही है. इससे सत्तापक्ष के लोग डरे हुए हैं. यही वजह है कि वे लोग 110 नंबर वार्ड में कैंसर पीड़ित माकपा समर्थक के साथ मारपीट करते हैं.
हालांकि इस मामले को तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायनी घोष तवज्जो देना नहीं चाहती हैं. उनके मुताबिक लोगों ने तय कर लिया है कि किसे वोट देना है. उन्होंने कहा : मैं इस तरह की हरकतों का समर्थन नहीं करती. मुझे पता है कि फ्लैक्स-बैनर वगैरह फाड़ कर किसी को कोई विशेष लाभ नहीं होने वाला. मेरी लड़ाई राजनीतिक आर्दशों पर है. खुद प्रचार कर रही हूं. उसी में व्यस्त हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है