एसएससी नियुक्ति घोटाले में सीबीआइ के हाथ लगे अहम तथ्य
युक्ति घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को एनवाइएसए कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य मिलने की सूचना है. यह कंपनी स्कूल सेवा आयोग भर्ती परीक्षा के लिए ओएमआर शीट तैयार करती थी. उसमें गड़बड़ी के आरोप हैं.
कोलकाता.
राज्य में स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये स्कूलों में हुईं 25,753 नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता हाइकोर्ट के फैसले पर सात मई को सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई तक स्थगनादेश लगा दिया. यानी शीर्ष अदालत में 16 जुलाई को होने वाली मामले की सुनवाई के पहले तक नौकरियां बहाल रहेंगी. सूत्रों की मानें, तो इस बीच नियुक्ति घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) को एनवाइएसए कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य मिलने की सूचना है. यह कंपनी स्कूल सेवा आयोग भर्ती परीक्षा के लिए ओएमआर शीट तैयार करती थी. उसमें गड़बड़ी के आरोप हैं. उक्त कंपनी के पदाधिकारियों नीलाद्रि दास और शांति प्रसाद सिन्हा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. सीबीआइ को उक्त कंपनी के पास आये कुछ ई-मेल की जानकारी मिली है, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों की सूची है. आशंका है कि यह अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची है. हालांकि, मामले की जांच जारी है और आधिकारिक तौर पर सीबीआइ की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है