संदेशखाली में ममता दीदी ने वोट बैंक के लालच में महिलाओं पर होने दिया अत्याचार : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने मालदा व रायगंज में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
– केंद्रीय गृह मंत्री ने मालदा व रायगंज में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
कोलकाता. भाजपा के स्टार प्रचारक व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं और रोड शो का सिलसिला भी लगातार जारी है. श्री शाह एक दिन में दो से तीन राज्यों में जनसभा और रोड शो के माध्यम से लगातार जनता से संपर्क बनाने में जुटे हुए हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मालदा व रायगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. श्री शाह ने रायगंज में सभा को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि संदेशखाली में ममता दीदी ने वोट बैंक के लालच में महिलाओं पर अत्याचार होने दिया. बंगाल की जनता यह जान चुकी है कि संदेशखाली में लंबे समय तक गुनहगारों को बचाने के पीछे ममता सरकार की साजिश थी. एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी ममता सरकार ने संदेशखाली की नारी शक्ति का अपमान किया और ऐसी शर्मनाक घटना पर राजनीति करती रहीं. बंगाल की महिलाओं ने यह देखा है कि ममता सरकार कैसे संदेशखाली की घटना के आरोपियों के साथ है. इससे साफ होता है कि ममता सरकार की नजर में नारी शक्ति का क्या सम्मान है.बंगाल में लगातार भाजपा का दायरा बढ़ रहा है. जहां साल 2014 में भाजपा को बंगाल में लोकसभा की दो सीटें मिली थीं, वहीं 2019 में बंगाल की जनता ने भाजपा को 18 सीटें दी थीं. अब 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 30-35 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है.