16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष हूं या पूर्व अध्यक्ष, हूं असमंजस में : अधीर

अधीर चौधरी ने कहा कि सोमवार को नयी दिल्ली में हुई बैठक में राज्य के कांग्रेस पर्यवेक्षक गुलाम मीर ने उन्हें पूर्व अध्यक्ष कह कर संबोधित किया था. उन्हें तो यही पता था कि उनके नेतृत्व में ही यह बैठक हो रही है. जब बैठक में उन्हें पूर्व अध्यक्ष कहा गया, तब उन्हें पता चला कि वह पूर्व अध्यक्ष हो चुके हैं.

संवाददाता, कोलकाता

कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चल रहे मंथन के बीच अधीर रंजन चौधरी ने अपनी पीड़ा व्यक्त की. मुर्शिदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंगलवार को अधीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान से उन्हें काफी ठेस पहुंची थी. नयी दिल्ली में हुई बैठक में उन्हें पूर्व अध्यक्ष तक कहा गया. इस पर भी उन्होंने असंतोष जताया.

बता दें कि खरगे ने कहा था कि चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर क्या कदम उठाया जायेगा, इस पर अधीर चौधरी कोई फैसला लेनेवाले कैसे हो सकते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए था कि हाइकमान का फैसला ही मानना होगा. चौधरी ने कहा कि सोमवार को नयी दिल्ली में हुई बैठक में राज्य के कांग्रेस पर्यवेक्षक गुलाम मीर ने उन्हें पूर्व अध्यक्ष कह कर संबोधित किया था. उन्हें तो यही पता था कि उनके नेतृत्व में ही यह बैठक हो रही है. जब बैठक में उन्हें पूर्व अध्यक्ष कहा गया, तब उन्हें पता चला कि वह पूर्व अध्यक्ष हो चुके हैं. इसके पहले मैंने कहा था कि यदि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन चाहते हैं, तो प्रदेश के लिए कोई नया अध्यक्ष चुन लें.

पीसीसी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया है जारी : कांग्रेस

नयी दिल्ली (एजेंसियां). कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और राज्य इकाई के नये प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा चौधरी सहित पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने और राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ संबंधों सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के एक दिन बाद आयी है. मीर ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई. वह (चौधरी) उस बैठक में शामिल थे, इसलिए मैंने सभी को सूचित किया कि आपको पता होना चाहिए कि चुनाव के बाद अधीर रंजन चौधरी ने अपना इस्तीफा दे दिया था और आपको 2026 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर अपने विचार रखने चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. मैंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपना इस्तीफा दे दिया है और इसलिए जब से उन्होंने इस्तीफा दिया है तब से केवल पूर्व (पीसीसी प्रमुख) हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, मीर ने कहा कि केवल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यालय ही इसकी पुष्टि कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें