कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर इलाके में पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर आयोजित सालिसी सभा (पंचायती) में एक महिला को जंजीरों से बांधकर अत्याचार करने के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को लेकर नये-नये आरोप सामने आने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने भी जमाल पर जमीन हड़पने, पारिवारिक विवाद को सुलझाने के नाम पर रुपये वसूलने व लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाये गये हैं. महिला को जंजीरों से बांधकर अत्याचार करने वाली घटना के प्रकाश में आने के बाद से जमालुद्दीन फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रतापनगर इलाके की रहने वाली एक महिला ने जमालुद्दीन पर आरोप लगाया कि उसने पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर अपने घर में सालिसी सभा की थी और वहां उसे बुलाया गया था. वहां महिला और उसके पति को जंजीरों से बांधकर पीटा गया. इस घटना के बाद जमालुद्दीन पर लग रहे आरोपों और उसकी संपत्तियों को लेकर भी कई सवाल उठने लगे हैं. उसका तीन मंजिला आलीशान मकान, बगीचा, स्वीमिंग पूल को देखने पर ऐसा लगता है, मानो वह एक रिसॉर्ट जैसा है. घर में भीतर और आसपास 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. उसके स्वीमिंग पूल में कछुए पाले गये हैं. बगीचे में घोड़ा भी पाला जा रहा है, जिसकी देखभाल करने के लिए एक शख्स की नियुक्ति भी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है