राजनीतिज्ञ के रूप में काफी परिपक्व हुए हैं राहुल

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री प्रोफेसर अमर्त्य सेन ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय के साथ ‘काफी परिपक्व हो गये’ हैं, लेकिन उनकी असल परीक्षा यह होगी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मौजूदा सरकार में संसद में विपक्ष का नेतृत्व कैसे करते हैं. सेन (90) ने कहा कि राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने न केवल उन्हें एक राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित किया, बल्कि देश के राजनीतिक परिदृश्य को भी समृद्ध किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:26 PM

बोलपुर.

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री प्रोफेसर अमर्त्य सेन ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय के साथ ‘काफी परिपक्व हो गये’ हैं, लेकिन उनकी असल परीक्षा यह होगी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मौजूदा सरकार में संसद में विपक्ष का नेतृत्व कैसे करते हैं. सेन (90) ने कहा कि राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने न केवल उन्हें एक राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थापित किया, बल्कि देश के राजनीतिक परिदृश्य को भी समृद्ध किया है. उन्होंने बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर विशेष साक्षात्कार में इस बात का जिक्र किया कि कैसे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज में छात्र के रूप में राहुल इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि जीवन में ‘वह क्या करना चाहते हैं’ क्योंकि ‘उस समय राजनीति उन्हें आकर्षित नहीं करती थी.’ उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि वह (राहुल) अब काफी परिपक्व व्यक्ति हैं. मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह ‘ट्रिनिटी कॉलेज’ के छात्र थे. वह कॉलेज जहां मैंने पढ़ाई की और बाद में उसमें ‘मास्टर’ बन गया. वह (राहुल) उस समय मुझसे मिलने आये थे और वह उस समय ऐसे व्यक्ति थे, जो इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं थे कि वह क्या करना चाहते हैं. ऐसा लगता था कि उस समय उन्हें राजनीति पसंद नहीं थी. कांग्रेस नेता को राजनीति में अपने शुरुआती दिनों में भले ही कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनमें काफी बदलाव आया है और उनका हालिया प्रदर्शन ‘असाधारण रूप से अच्छा’ रहा है.

उन्होंने कहा : फिर उन्होंने (राहुल ने) राजनीति में कदम रखा और मुझे लगता है कि शुरुआत में उन्हें अपने पैर जमाने में थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बहुत असाधारण रहा है और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं. बेशक, आप केवल अपने गुणों के आधार पर चुनाव नहीं लड़ सकते. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका देश कैसा है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल गांधी में भारत के अगले प्रधानमंत्री को देखते हैं, सेन ने कहा कि ऐसी संभावनाओं का अनुमान लगाना कठिन है.

उन्होंने कहा : मैं इस बात का जवाब नहीं दूंगा. यह समझना बहुत मुश्किल है कि लोग प्रधानमंत्री कैसे बनते हैं. सेन ने मुस्कुराते हुए कहा : जब मैं दिल्ली में छात्र था, तब अगर कोई मुझसे पूछता कि मेरे सहपाठियों में से किसके प्रधानमंत्री बनने की संभावना सबसे कम है, तो मैं मनमोहन सिंह का नाम लेता, क्योंकि उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन फिर वह प्रधानमंत्री बने और मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री बने. इसलिए, इन चीजों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है.

विपक्ष के नेता के रूप में होगी असली परीक्षा

अमर्त्य सेन ने भारत में असमानता और सांप्रदायिकता के ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने में गांधी की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा : सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि वह ऐसे देश में विपक्ष का नेतृत्व कैसे करते हैं, जिसमें असमानता और सांप्रदायिकता में बहुत वृद्धि देखी गयी है. खासकर बहुसंख्यक समुदाय द्वारा मुस्लिमों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर व्यापक प्रभुत्व स्थापित करने के संबंध में. यह उनकी मुख्य भूमिका है और मुझे लगता है कि वह इसे अच्छी तरह से संभाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version