15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी पर अमित मालवीय की टिप्पणी को चंद्रिमा ने बताया टार्गेटेड अटैक, कोलकाता में दर्ज कराई प्राथमिकी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अमित मालवीय की टिप्पणी को चंद्रिमा भट्टाचार्य ने टार्गेटेड अटैक बताया है. उन्होंने अमित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. इस मामले में उनके खिलाफ कोलकाता के गरियाहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

अमित मालवीय के खिलाफ गरियाहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज

पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की शिकायत पर गरियाहाट थाने में शनिवार (20 अप्रैल) को अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 19 अप्रैल को ही गरियाहाट थाना में अमित मालवीय के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि वह मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर यह कम्प्लेन कर रहीं हैं.

बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेहद करीबी मानी जाने वालीं चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपनी शिकायत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के उस ट्वीट का स्क्रीन शॉट और सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ का लिंक भी शेयर किया है, जिसमें अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की है.

महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

तृणमूल कांग्रेस की नेता और बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अमित मालवीय पर आरोप लगाया है कि उन्होंने देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है. चंद्रिमा ने कहा है कि ममता बनर्जी जैसी शख्सीयत के खिलाफ की गई टिप्पणी उनको (चंद्रिमा भट्टाचार्य को) बुरी लगी है, ऐसे में समझा जा सकता है कि ममता बनर्जी के दिल को कितनी ठेस पहुंची होगी.

अमित मालवीय के ट्वीट को बताया ममता बनर्जी पर टार्गेटेड अटैक

पश्चिम बंगाल की मंत्री ने कहा है कि आरोपी अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने अपशब्दों और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. यह पूरी तरह से गलत है. चंद्रमा ने कहा कि अमित मालवीय का यह बयान ममता बनर्जी पर टार्गेटेड अटैक है.

Also Read : कूचबिहार की घटना के लिए अमित मालवीय ने ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- CM ने ही लोगों को भड़काने का काम किया

Also Read : भाजपा का ममता पर रामनवमी का अपमान करने का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें