आज अमित शाह व राजनाथ सिंह की सभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. श्री शाह रविवार को उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जहां दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है. प्रदेश भाजपा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को दार्जिलिंग से भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में जनसभा करेंगे. इससे पहले, श्री शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के समर्थन में 10 अप्रैल को बालुरघाट में सभा को संबोधित किया था. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा के एक और कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी रविवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर व दार्जिलिंग में जनसभाएं करेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह प्रथम बंगाल दौरा है.