Mamata Banerjee : अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को फोन कर जलपाईगुड़ी के हालात की जानकारी ली. ऐसा खुद केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स (एक्स-ट्विटर) हैंडल की पोस्ट में कहा है. शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर को हुए भारी नुकसान से बेहद चिंतित हूं. मुख्यमंत्रियों से बात की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
रविवार को तूफान आने से 5 लोगों की मौत
उत्तरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को तूफान आने से 5 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए जबकि असम में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दो लोगों के लापता होने की खबर है.
ममता बनर्जी बोलीं- जलपाईगुड़ी-मयनागुड़ी में हुए नुकसान से दुखी हूं
इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी-मयनागुड़ी इलाके में भारी बारिश और तूफान के चलते हुए नुकसान के बारे में सुनकर दुखी हूं. कई लोगों की जान चली गई है. कई लोग घायल हुए हैं. घरों को नुकसान पहुंचा है. पेड़-पौधे उखड़ गए हैं. बिजली के पोल गिर गए हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीम आपदा प्रबंधन में जुट गई है. ऑपरेशन चलाकर लोगों की तत्काल अन्यत्र सुरक्षित जगहों की ओर शिफ्ट किया जा रहा है. उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.