Amit Shah : अमित शाह ने कहा, सीएए को लेकर ममता बनर्जी कर रही हैं झूठा प्रचार
Amit Shah : अमित शाह ने कहा, चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
Amit Shah : पश्चिम बंगाल के बनगांव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी, झूठ बोल रही हैं कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा, उसे तकलीफ आएगी. मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी. नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे. दुनिया की कोई ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, ये श्री नरेन्द्र मोदी जी का वादा है. ममता दीदी कभी भी सीएए लागू होने से नहीं रोक सकतीं, मामला केंद्र सरकार के अधीन है.
घोटाला करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए : अमित शाह
ममता दीदी वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ होने देती हैं, लेकिन सीएए का विरोध कर रही हैं. चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करने वालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. केवल नरेंद्र मोदी जी ही हैं, जो पश्चिम बंगाल की स्थिति को बिगड़ने से बचा सकते हैं. अमित शाह ने कांग्रेस को भी दलित विरोधी पार्टी बताया है.
380 लोकसभा सीट पर चुनाव हो चुके हैं, उनमें से मोदी जी 270 सीट जीतेंगे : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 4 चरण के मतदान पूरे हो गए हैं. 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं. आगे की लड़ाई 400 पार करने की है.