Amit Shah : अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे
Amit Shah : अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं. इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं. जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं.
Amit Shah : पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ. मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी. 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है. जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं. आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है. पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है. राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे.
चुनाव ‘इंडी’ के भ्रष्ट नेताओं और नरेन्द्र मोदी के बीच चयन करने को लेकर है
अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं. इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं. जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं. वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं .
Narendra Modi : आज रात कोलकाता पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी, कल राज्य में 4 जगह करेंगे जनसभाएं
सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया : अमित शाह
नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे. लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया. उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए. जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया. लेकिन ये पैसा आप तक नहीं पहुंचा क्योंकि ये 9 लाख करोड़ भाइपो के गुंडे खा गए.
कोलकाता के बड़ा बाजार से 502 ग्राम सोना चोरी मामले में दो गिरफ्तार
ममता दीदी खुद संविधान की धज्जियां उड़ाती हैं : अमित शाह
अमित शाह ने कहा ममता दीदी खुद तो संविधान की धज्जियां उड़ाती हैं और यहां से दीदी के नुमाइंदे कल्याण बनर्जी, उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का मखौल उड़ाने का काम कर रहे हैं. बंगाल को तय करना होगा कि उसे घुसपैठिए चाहिए या नागरिकता संशोधन कानून. मंत्री के घर से 50 करोड़ रुपये बरामद हुए. वे रिश्वत के पैसे हैं. जब हम पकड़ते हैं तो ममतादी कहती हैं, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. लेकिन जो भी भ्रष्टाचार करेगा, हम उसे पकड़ लेंगे. भले ही तुम उसे छिपाओगे, हम उसे जेल में डाल देंगे. हर अपराधी को सजा मिलेगी.