17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah: रविंद्र संगीत की जगह बम धमाकों से गूंज रहा पश्चिम बंगाल, ममता सरकार पर गरजे अमित शाह

Amit Shah: अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वेस्ट बंगाल में 2026 में बदलाव लाएं. शाह ने कहा कि 2026 में अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है तो हम घुसपैठ पर रोक लगाएंगे और राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे.

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (27 October) को पश्चिम बंगाल पहुंचे. शाह ने पश्चिम बंगाल में पेट्रापोल भू पत्तन पर एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एक मैत्री द्वार का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया.उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास के लिए पीएम मोदी प्रतिबद्ध हैं.अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के लोगों से 2026 के विधानसभा चुनावों में बदलाव लाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि बांग्लादेश से सीमा पार घुसपैठ बंद होने पर ही राज्य में शांति स्थापित की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया.

पश्चिम बंगाल में 2026 में बदलाव लाएं- अमित शाह

अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 में बदलाव लाएं. शाह ने कहा कि 2026 में अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है तो हम घुसपैठ पर रोक लगाएंगे और राज्य में शांति सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो आवाजाही के अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है. घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है.

रविंद्र संगीत की जगह बम धमाकों से गूंज रहा पश्चिम बंगाल- अमित शाह

वहीं, बीजेपी के सदस्यता अभियान के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब आप बंगाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेंगे तो आप भी बंगाल को कम्युनिस्टों के आतंक से मुक्त कराने के संकल्प का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि यह एक सीमावर्ती राज्य है और जिस तरह से राज्य प्रायोजित घुसपैठ हो रही है, अगर इसे रोकना है, तो एक ही उपाय है, 2026 में भाजपा सरकार बननी चाहिए. गाय और कोयला तस्करी को रोकना पश्चिम बंगाल में एक करोड़ भाजपा सदस्य बनाने होंगे. बंगाल में मां-बहनों की मर्यादा का हनन हो रहा है, चाहे संदेशखाली की घटना हो या आरजी कर की घटना हो, इसे रोकना है तो भाजपा को 2026 में सरकार बनानी होगी. 2026 में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी.

केंद्र सरकार उठा रही है कई अहम कदम- शाह

अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में एनडीए के सत्ता में आने के बाद से स्वास्थ्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई कदम उठाने शुरू किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि लेकिन बंगाल के लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए फायदों से वंचित कर दिया गया. यह अभाव 2026 से बंद हो जाएगा. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की. शाह ने आरोप लगाया कि केंद्र की ओर से पश्चिम बंगाल को भेजी गयी निधि का एक बड़ा हिस्सा राज्य में भ्रष्टाचार के कारण हड़प लिया गया. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में अच्छे दिन 2026 से शुरू होंगे.

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को दिए कई सौगात- अमित शाह

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से एनडीए सरकार की तुलना करते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन काल में पश्चिम बंगाल को 15,000 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं एनडीए सरकार के दौरान यह बढ़कर 54,000 करोड़ रुपये हो गया है. एनडीए सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं के तहत राज्य को और निधि दे रही है. शाह ने आरोप लगाया कि लाभार्थियों के पास जाने के बजाए पैसा तृणमूल नेताओं के पास जाता है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Jharkhand Election 2024: ‘झारखंड को बचाने के बीजेपी को दें वोट’, JMM पर बरसे बाबूलाल मरांडी, कहा- हेमंत सोरेन लाचार और विवश

Jharkhand Assembly Election 2024 : जमशेदपुर पूर्वी की जनता ने विधायक को याद दिलाया चुनावी वादा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें