Loading election data...

Amit Shah : अमित शाह का कटाक्ष, प्रधानमंत्री की योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर कर देती हैं ममता बनर्जी

Amit Shah : अमित शाह ने कहा, ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा वाले आएंगे, तो लक्ष्मी भंडार योजना बंद कर देंगे. मैं आपको बताकर जाता हूं कि भाजपा कोई भी योजना बंद करने वाली नहीं है, हम लक्ष्मी भंडार योजना में 100 रुपये और बढ़ाएंगे.

By Shinki Singh | May 14, 2024 6:08 PM
an image

Amit Shah : पश्चिम बंगाल के उलबेड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए पैसों और योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम पर कर देती हैं. मोदी जी ने हर गांव में पीएम सड़क योजना भेजी, ममता जी ने उसका नाम बंगाल ग्राम सड़क योजना कर दिया. इसी तरह ममता जी ने पीएम फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना और जल जीवन मिशन का नाम भी बदल दिया.

रोहिंग्या और बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के वोट बैंक : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, 4 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. इन 4 चरणों में ही मोदी जी 270 सीट प्राप्त कर बहुमत लेने का काम पूरा कर चुके हैं. अब पांचवें चरण में आपको 400 पार की ओर आगे बढ़ना है. ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को खुली छूट दे रखी है। बांग्लादेश से आने वाले इन घुसपैठियों को खुश करने के लिए ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ममता दीदी को जितना विरोध करना है वो करें. एक-एक शरणार्थी को नागरिकता देने का काम नरेन्द्र मोदी जी करेंगे. ममता बनर्जी यह झूठ बोल रही हैं कि जो कोई भी सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करेगा, उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

Amit Shah : अमित शाह ने कहा, सीएए को लेकर ममता बनर्जी कर रही हैं झूठा प्रचार

भाजपा लक्ष्मी भंडार योजना बंद नहीं करेगी ब्लकि 100 रुपये और बढ़ाएंगी : अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, मां, माटी और मानुष ये ममता दीदी का नारा था. जो अब बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया हो गया है. ये मस्जिदों के इमाम को वेतन देती हैं, लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं. ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता.ममता दीदी कहती हैं कि भाजपा वाले आएंगे, तो लक्ष्मी भंडार योजना बंद कर देंगे. मैं आपको बताकर जाता हूं कि भाजपा कोई भी योजना बंद करने वाली नहीं है, हम लक्ष्मी भंडार योजना में 100 रुपये और बढ़ाएंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, प्रधानमंत्री बंगाल की महिलाओं के आत्मसम्मान और गरिमा से न करें खिलवाड़

Exit mobile version