WB News : मरीज के परिजनों से लिखित में माफी मांगे आमरी अस्पताल : कमीशन

पश्चिम बंगाल क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन (डब्ल्यूबीसीइआरसी) ने सोमवार को मुकुंदपुर स्थित एएमआरआइ (आमरी) प्रबंधन को लापरवाही बरते जाने के मामले में फटकार लगाते हुए नरेंद्रपुर के एक ब्लाइंड स्कूल को 10,000 रुपये दान करने का भी निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:55 AM

– अस्पताल प्रबंधन को एक ब्लाइंड स्कूल को 10,000 रुपये दान करने का भी दिया निर्देश

कोलकाता. पश्चिम बंगाल क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन (डब्ल्यूबीसीइआरसी) ने सोमवार को मुकुंदपुर स्थित एएमआरआइ (आमरी) प्रबंधन को लापरवाही बरते जाने के मामले में फटकार लगाते हुए नरेंद्रपुर के एक ब्लाइंड स्कूल को 10,000 रुपये दान करने का भी निर्देश दिया. कमीशन के अनुसार, बैरकपुर निवासी दीपांजन नाथ अपनी बुजुर्ग मां को अस्पताल ले गये थे. इससे पहले भी मरीज को तीन बार आमरी ढाकुरिया और नौ बार आमरी मुकुंदपुर में भर्ती कराया गया था. मरीज के बेटे ने आमरी मुकुंदपुर में फोन कर पूछा था कि क्या बेड उपलब्ध है? फोन उठानेवाले ने बेड खाली होने की बात कही थी. जब मरीज को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों को लगा कि उसे आइसीयू में रखने की आवश्यकता नहीं है. डॉक्टरों ने जनरल वार्ड में रखने का सुझाव दिया. इसके बाद अस्पताल की ओर से कहा गया कि जनरल बेड उपलब्ध नहीं है. सुनवाई के दौरान कमीशन ने पाया कि मरीज को पहले 12 बार एक ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसलिए अस्पताल प्रबंधन को जनरल बेड की व्यवस्था करनी चाहिए थी. यह अस्पताल की लापरवाही है. कमीशन ने आमरी मुकुंदपुर अस्पताल प्रबंधन को मरीज के परिजनों से लिखित में माफी मांगने एवं नरेंद्रपुर ब्लाइंड ब्वॉयज स्कूल को 10,000 रुपये दान करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version