अमृता राय ने भी लगाया प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर आरोप
अमृता राय तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा से 50,000 से भी ज्यादा वोटों से हार गयीं
कल्याणी. नदिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव हारने वालीं भाजपा उम्मीदवार अमृता राय ने अब प्रदेश पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयान दिया है. अमृता राय तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा से 50,000 से भी ज्यादा वोटों से हार गयीं. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव कार्य के लिए जो पैसे भेजे, वह उन तक नहीं पहुंचे. हाल ही संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम बंगाल में अपेक्षित परिणाम नहीं मिला. इसके बाद कई नेताओं ने गेरुआ शिविर के उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाये. नतीजे आने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और बर्दवान-दुर्गापुर सीट से उम्मीदवार दिलीप घोष ने भी पार्टी के खिलाफ नाराजगी जतायी थी. इस बार रानी मां अमृता राय ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाया है. अमृता ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने अपना पूरा कार्यक्रम प्रदेश भाजपा नेतृत्व के कहने पर तय किया था. उन्हें जहां जाने को कहा गया, वह वहां गयीं. अमृता राय ने कहा कि अगर वह चुनाव अभियान की योजना खुद बनायी होतीं, तो कृष्णानगर से जरूर जीततीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है