बांकुड़ा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में जागरूकता रैली निकाली गयी. जिले के बेलियातोड़, जामिनी रॉय कॉलेज परिसर से वहां की एनएसएस इकाई ने जागरूकता रैली निकाली, जो बेलियातोड़ डाकबंगला मोड़ से होते हुए पूरे गांव में घूमने के बाद वापस कॉलेज में आकर समाप्त हुई. रैली में एनएसएस स्वयंसेवकों ने पॉलिथीन के उपयोग को रोकने, मिट्टी को उपजाऊ बनाने, घर का कूड़ा-कचरा तालाब में नहीं फेंकने आदि का संदेश दिया. बेलियातोड़ ग्राम पंचायत के मुखिया विवेक कुमार की उपस्थिति में बेलियातोड़ बस स्टैंड से एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पॉलिथीन के कचरों को हटाया. जामिनी रॉय कॉलेज की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रामकृष्ण मुखर्जी ने पर्यावरण को लेकर बार-बार जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार बनर्जी ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को बेडरूम में एसी लगाने के बजाय इनडोर प्लांट लगाने चाहिए. कार्यक्रम में रिया बर्धन, वैशाखी घोष, वर्षा कुंडू, देबजीत दास, सुमन घोष, सुदीप चिन्ना, तारकनाथ मंडल समेत 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया. वहीं, अन्य कार्यक्रम में ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी, बांकुड़ा चैप्टर की ओर से यहां बांकुड़ा बंग विद्यालय मैदान से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पदयात्रा निकाली गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है